मुहावरे – लोकोक्तियां – कहावतें : औ

औंधी खोपड़ी अर्थ: बुद्धिहीन। उल्टी बुद्धि का।

औंधी खोपड़ी उल्टा मत अर्थ: मूर्ख का विचार उल्टा ही होता है।

औंधी खोपड़ी का होना अर्थ: मूर्ख होना

औंधे मुँह गिरना अर्थ: बुरी तरह धोखा खाना

औघर की झोली अर्थ: अनेक करामाती वस्तुओं का संग्रह

औनेपौने निकालना अर्थ: कम दाम पर या घाटा उठाकर बेचना।

और का और होना अर्थ: बदल जाना

और घर देखना अर्थ: दूसरे के यहाँ जाना

और बात खोटी सही दाल रोटी अर्थ: संसार की सब चीज़ों में भोजन ही मुख्य है।

औसर चूकी डोमनी, गावे ताल बेताल अर्थ: जो मनुष्य अवसर से चूक जाता है, उसका काम बिगड़ता है और केवल पश्चाताप हाथ आता है।

प्रिय पाठकों, हमारे देश में खूब लोकोक्तियां, मुहावरे, कहावतें इस्तेमाल होते हैं। वे आज भी किताबों तक नहीं पहुंचे हैं। हम कोशिश कर रहे हैं कि यह भंडार आप तक पहुंचाएं। आपको कोई लोकोक्ति, मुहावरा, कहावत याद आए, जो हम यहां न दे सके, तो आप कमेंट बॉक्स में लिख दें। हम उसे अकारादी क्रम में संग्रहित करते जाएंगे। हिंदी भाषा की जानकारी देते रहें, समृद्ध बनाते रहें।  – संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published.